Michael Clarke and Kyly Boldy got separated after seven years of marriage | वनइंडिया हिंदी

2020-02-14 1,106

Michael Clarke and Kyly Boldy have announced their separation after seven years of marriage.The former Australian cricket team captain Clarke and model-turned TV presenter Boldy revealed their shock split in a joint statement to The Australian’s Media Diary on Wednesday night.

ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप विजेता कप्तान माइकल क्लार्क ने पत्नी कैले को तलाक दे दिया है। 7 साल तक शादी के रिश्ते में रहने के बाद अब दोनों अलग हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क और पत्नी कैले ने 7 साल के शादी के रिश्ते को खत्म कर दिया है। दोनों ने आपसी समझौते से अलग होने का फैसला लिया था और तलाक की जानकारी देते हुए इस बात को पक्का किया। मई 2012 में विश्व कप विजेता कप्तान क्लार्क ने केले से शादी की थी।

#MichaelClarke #KylyBoldy #FormerAustralianCaptain